जानें ताबें के बर्तन में पानी पीनें के ये चमत्कारी लाभ, दूर होगीं ये गंभीर बिमारियां

Meera Antiques, Ashu Gaur, Komal Chauhan, Copper, Copper bottles, Manufacturer, Mathura
Meera Antiques Mathura | Copper Bottle Manufacturer

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पानी हमारी  सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। हमें दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरुर पीना चाहिए जो कि हमारी किडनी को स्वस्थ रखता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ताबें के बर्तन में पानी पीने से होने वाले लाभों के बारे में ।

बता दें कि ताबें का पानी काफी गुणकारी माना गया है, इसलिए हमें चाहिए कि हमें ताबें के गिलास, ताबें के जग का प्रयोग करना चाहिए जो कि हमारी सेहत को कई लाभ पहुंचाते हैं. और यही वजह हैं कि आजकल बाजार में ताबें के बर्तनों के सुंदर-सुंदर डिजाइन आने लगे हैं। और ऐसे ही सुंदर डिजाइन आपके लिए लेकर आया है मीरा एंटिक।

जी हां मीरा एंटिक के मार्किटिंग और ब्रांडिग हैड आशु गौर ने बताया कि मीरा एंटिक आजकल के दौर को देखते हुए लग्जरी डिजाइन लेकर आया है जो कि देखने में काफी सुंदर लगते हैं, मीरा एंटिक ने शुद्ता का खास ध्यान रखते हुए ताबें के बर्तनों को बनाया है। जहां आप ताबें के गिलास, जग और भी कई तरह के सुंदर डिजाइन वाले बर्तनों का इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही खुद को कई गंभीर बिमारियों से बचा सकते हैं। तो ये तो हमनें आपको बताया कि मीरा एंटिक के कलेक्शन के बारे में जहां से आप अपने घर के लिए ताबें के जग, बोतल आदि बर्तन मंगवा सकते हैं। और प्लास्टिक की बोतलों और जग, गिलास की जगह ताबें के जग,गिलास, और बोतलों को इस्तेमाल कर सकते हैं,
जो कि आपको हमेशा रखेगा फिट।

वाट्सऐप (Meera Antiques): 9548676488 | 9821181340

Meera Antique World, Copper Jug, Bottle, Glass Manufacturer
Meera Antique World – Copper Jug, Bottle, Glass Manufacturer

चलिये अब जान लेते हैं ताबें के बर्तनों के प्रयोग से होने वाले लाभ के बारे में। आयुर्वेद के अनुसार सुबह के समय तांबे के बर्तन में पानी पीना काफी लाभदायक माना जाता है। जो कि आपको कई गंभीर बिमारियों से बचाकर रखता है। तो चलिये जानते हैं इससे होने वाले लाभ ।

त्वचा को रखे जवां- तांबे के बर्तन में पानी पीने से त्वचा पर अधिक उम्र में भी झुर्रियां नहीं पड़ती, साथ ही तांबे के बर्तन में पानी को भरकर पिएं तो इससे आपकी त्वचा में कसाव बना रहता है। साथ ही डेड स्किन भी निकल जाती है और चेहरा हमेशा जवां और चमकता बना रहता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा हमेशा सुंदर बनी रहे तो ताबें के बर्तन में रातभर रखा पानी ही पिएं।

दिल की बीमारी को रखे दूर- आजकल तनाव के कारण दिल के बीमारीयां बढ़ती जा रही हैं ऐसे में आपको चाहिए प्लास्टिक की बोतल कि बजाय तांबे की बोतल का प्रयोग करें, इस तरह पानी पीने से पूरे शरीर में रक्त का संचार बेहतर बना रहता है। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है और दिल की बीमारियां दूर रहती हैं।

मोटापे को रखे दूर- अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो एक्सरसाइज के साथ ही तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीना शुरु कर दें। इस पानी को पीने से बॉडी का एक्स्ट्रा फैट कम हो जाता है। साथ ही शरीर में कमजोरी भी नहीं आती है। वजन को नियंत्रित रखने के लिए तांबे का पानी काफी लाभदायक माना जाता है।

खून की कमी करे दूर- देखा गया है कि खून की कमी से अक्सर महिलाएं परेशान रहती हैं। ऐसे में आपकी बॉडी को कॉपर की आवश्यकता हो सकती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं तो तांबे के बर्तन में रखा पानी आपके लिए रामबाण इलाज है। ताबें के बर्तन में पानी पीने से खून की कमी दूर होती है। इसलिए महिलाओं को खून की कमी दूर करने के लिए तांबे का पानी जरूर पीना चाहिए।

कैंसर से दिलाये छुटकारा- कैंसर पीड़ित व्यक्ति को तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीना चाहिए। इससे काफी लाभ मिलता है। तांबे के बर्तन में रखा हुआ जल वात, पित्त और कफ की शिकायत को दूर करता है। इस प्रकार के जल में एंटी-ऑक्सीडेंट पाये जातें हैं, जो कि इस रोग से लड़ने की शक्ति प्रदान करते हैं। कैंसर के मरीज के लिए तांबे का जल बहुत लाभकारी माना जाता है।

पाचन क्रिया को रखे मजबूत- आजकल की जीवनशैली की वजह से कई बार लोगों को पेट में गैस की समस्या से झूझता देखा जा सकता है, ऐसे में तांबे के बर्तन का पानी बहुत लाभकारी है। आयुर्वेद मे, शरीर से विशैले पदार्थों को बाहर निकालने में तांबे का पानी लाभकारी माना जाता है। पेट की गैस आदि कि परेशानी से बचने के लिए तांबे के बर्तन में कम से कम 8 घंटे पानी रखें और फिर इस पानी का सेवन करें ऐसा करने से पाचन सबंधी समस्याएं दूर होती हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply