प्रतिभा और कला के माध्यम से एस्प्कॉम ऐक्सिल फाउंडेशन करेगी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान

Aspkom, Eixil, NGO, Meera Antiques, Rajasthan, Uttar Pradesh, Mathura, Tonk, Movie, Video, Competition
Short Movie Competition Campaign by AKEF

(इसकी संकल्पना एस्प्कॉम ऐक्सिल फाउंडेशन के चेयरमैन आशू गौड़ और अध्यक्ष कोमल चौहान ने की है)

इस स्वास्थ्य जागरूकता मिशन में कलाकार अपनी कला के माध्यम से जागरूकता के लिए लेख, वीडियो, शार्ट मूवी से ना सिर्फ लोगों तक अपना सन्देश दे सकेंगे बल्कि चुने हुए कलाकारों को उचित माध्यम भी दिया जाएगा
इसमें भाग लेने के लिए जरुरी नहीं होगा की आप बहुत अच्छे कलाकार हो, चुनी गयी वीडियो और शार्ट मूवी का आधार होगी संकल्पना
इस अभियान के पहले चरण में एस्प्कॉम ऐक्सिल फाउंडेशन ने एकी फिल्म्स, राजस्थान न्यूज़ टुडे और मीरा ऐन्टिक के साथ मिल कर “स्वच्छ एवं स्वस्थ जल” शीर्षक का पहला चरण सुरु किया जिसमे ३-५ मिनट के वीडियो बना कर युवा और बच्चे हमें भेज सकते हैं और सभी चुनी हुई वीडियो ना सिर्फ संस्था के फेसबुक और यूट्यूब पर प्रकाशित की जाएंगी बल्कि प्रतियोगिता में चुने हुए १० लोगों को मीरा ऐन्टिक की १ लीटर की कॉपर (तांबे) की बोतल भी दी जायेगी

नियम और शर्तें

वीडियो ३-५ मिनट का होना चाइये, आप किसी भी मोबाइल या कैमरा से रिकॉर्ड कर सकते हैं
तांबे के फायदे के बारे में हो
कैसे हमारे परिवार के लिए तांबे के हलस/ बोतल में पानी पीने के फायदे हैं / उसके लाभ पर आधारित होना चाहिएl
इस अभियान मे सहयोग एवं संरक्षण मीडिया सचिव डॉ एन एन तिवारी, राजस्थान सचिव नरेश सोनी और उपाध्यक्ष अदिवक्ता श्याम शंकर सिंह का है

Copper bottle, Manufacturer, Buy Online, Meera Antiques
Copper Bottle, Jug, Glass and Water Tank – Manufacturer, Buy Online, Meera Antiques