बृज प्रेस क्लब, एनयूजेआई, उपजा द्वारा आयोजित पत्रकारिता दिवस कार्यक्रम में पत्रकार, अधिकारी एवं मेयर हुए सम्मानित

पत्रकारिता दिवस पर बृज प्रेस क्लब का मथुरा में कार्यक्रम
पत्रकारिता दिवस पर बृज प्रेस क्लब का मथुरा में कार्यक्रम

मथुरा। नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन एवं बृज प्रेस क्लब के तत्वावधान में पत्रकारिता दिवस 2020 के उपलक्ष्य में पत्रकारों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

पत्रकारिता पवित्र पेशा, इसे बदनाम न होने दें: जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र
पत्रकारों का कार्य वंदनीय: एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर
जनता को चौथे स्तंभ पर पूरा भरोसा: पूरन प्रकाश
पत्रकारों का बीमा हो: ठा.कारिन्दा सिंह
बृज में प्रेस क्लब स्थापित हो: प्रदीप माथुर
दिवंगत पत्रकार पंकज एवं महेश के नाम पर होंगे सड़क मार्ग: मेयर

पत्रकारिता दिवस, बृज प्रेस क्लब, कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट
कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र

डेम्पीयर नगर के हीरा क्रिस्टल होटल के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित करते कार्यक्रम का शुभारंभ करते जिलाधिकारी श्रीसर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर, बृज प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट, भाजपा विधायक पूरन प्रकाश, भाजपा विधायक ठा. कारिन्दा सिंह, कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, मथुरा वृन्दावन के महापौर डा. मुकेश आर्यबंधु, भाजपा नेता एस.के.शर्मा, गत लोक सभा में संयुक्त गठबंधन के प्रत्याशी रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख कुं. नरेन्द्र सिंह, एडीएम सतीश त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर पूर्व कमिश्नर कांग्रेसी नेता मोहन सिंह एवं जिला सूचनाधिकारी विनोद कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, ब्रज प्रेस क्लब, कमलकान्त उपमन्यु, मदन गोपाल शर्मा
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर एवं ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट वरिष्ठ पत्रकार मदन गोपाल शर्मा को सम्मानित करते हुए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारिता का पेशा पवित्र है कुछ लोग अनैतिक आचरण से इसे बदनाम करने की कोशिश करते हैं उन पर कमल के सच्चे सिपाही नजर रखें। पत्रकारिता को बदनाम न होने दें। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि आप सबका कार्य कठिन है। कठिन परिस्थिति में आप अपने कार्य को अंजाम देते हैं, जो सराहनीय और वंदनीय है।भाजपा के गोकुल से विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि आप लोग चौथे स्तंभ है और जनता को आप पर पूरा भरोसा है। गोवर्धन से भाजपा विधायक ठा. कारिन्दा सिंह ने कहा कि जान हथेली पर लेकर आप लोग समाज और संस्थान की सेवा करते हैं आप लोगों का भी बीमा होना चाहिए। वह सरकार में बात करेंगे। कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि बृज में प्रेस क्लब होने चाहिए। इसके लिए कई बार मुख्यमंत्री स्तर तक प्रयास हुए हैं। किन्हीं कारणों से अभी तक नहीं बना है इसके लिए हम सभी पुन: मिलकरके प्रयास करेंगे। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के महापौर डा. मुकेश आर्यबंधु ने कहा कि जागरण के पूर्व जिला प्रभारी पंकज कुलश्रेष्ठ एवं जागरण के ही पत्रकार रहे महेश सिंह के नाम से वह मार्ग का नाम रखेंगे तथा प्रेस क्लब की फाइल को भी पुन:प्रारंभ कराया जाएगा। एडीएम सिटी सतीश त्रिपाठी एवं सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ब्रज में पत्रकारों के कार्यों की काफी प्रशंसा करते हुए पत्रकारों को पत्रकारिता दिवस पर बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगन्तुक अतिथियों का समाजसेवी रितेश अग्रवाल एवं बाल्मीकि समाज के प्रमुख संगठन प्रमुख समाजसेवी महेश काजू एवं ब्रज यातायात पर्यावरण समिति के प्रमुख समाजसेवी विनोद दीक्षित द्वारा उत्तरीय ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बृज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट सभी के प्रति धन्यवाद किया। संचालन आज तक के जिला संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार मदन गोपाल शर्मा ने किया।
इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भाजपा नेता सार्थक चतुर्वेदी, सौरभ गुप्ता एडवोकेट, ठा. ब्रजेश सिंह एडवोकेट, बार के पूर्व कोषाध्यक्ष योगेश तिवारी,पं.आलोक शर्मा, ठा.शैलेन्द्र सिंह, सूचना विभाग के ठा.नारायण सिंह, राजू पंडित आदि को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सम्मानित हुए पत्रकारों में सीपी सिंह सिकरवार, नितिन गौतम, मुकुल गौतम, मोहन श्याम रावत, राजेश भाटिया, ए.एन.अनु, राजीव अग्रवाल भारत सिंह, अनूप शर्मा, नवनीत शर्मा, सुशील गोस्वामी, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, रोमी रावत, ऋषि भारद्वाज, राकेश सिंह बंटी, लक्की ठाकुर, उमर कुरैशी, असफाक चौधरी, दीपक बैंकर चतुर्वेदी, मोहन श्याम शर्मा, ठा. प्रकाश सिंह, संतोष, धाराजीत सारस्वत, गौरव चौधरी, विपिन सारस्वत, अमित भार्गव, सुरेश पचहैरा, परवेज अहमद, फैजल कुरैशी, गिरीश कुमार, अनिल अग्रवाल, बॉबी मिश्रा, परीक्षित कौशिक, विष्णु शर्मा, राजकुमार तोमर, रहीश कुरैशी, वकील कुरैशी, जाहिद कुरैशी, प्रवेश चतुर्वेदी, निरंजन सिंह धुरंधर, दिनेश आचार्य, मुकेश कुशवाह, खलील अहमद, यदुवंश मणि पावस, सोमेन्द्र भारद्वाज, मनोज चौहान, सतीश अंशुमान, धनीराम खंडेलवाल, तोमर सिंह, कोमल सिंह सोलंकी, इकरार अली, ठा.मुरली मनोहर सिंह, समाजसेवी श्रीमती कोमल चौहान, कृष्णा, आदि पत्रकारों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।